रांची : DC ने वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस की तैयारियों को देखा
Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को बैठक की, जिसमें झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची में आयोजित किया जाएगा। कोर टीम के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक में उनके काम और जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई।
DC ने अब तक की गई तैयारियों का विश्लेषण किया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक, आईटी, सुरक्षा, लॉ एंड ऑर्डर मेंटेनेंस, ट्रैफिक सुरक्षा, मेडिकल टीम, मीडिया एंड पीआर टीम, प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट, होटल, फायर सेफ्टी, साउंड एंड इलेक्ट्रिसिटी, ड्रिंकिंग, वाटर एंड सैनिटेशन, फूड एंड स्नैक्स अरेंजमेंट टीम के नोडल पदाधिकारियों को हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ
25 अक्टूबर तक पंडाल निर्माण को सड़कों से हटाने का अनुरोध
DC ने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है और सीएम हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर उप समितियां बनाई गई हैं। अलग-अलग समितियां अलग-अलग काम करती हैं। उपायुक्त ने कोर टीम के वरिष्ठ सदस्यों को स्टेडियम का दौरा करने का आदेश दिया। डीसी ने पूजा पंडाल समितियों से 25 अक्टूबर तक सड़कों से पंडाल बनाने की अनुमति दी है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।
एसएसपी ने सुरक्षा पर दिये आदेश
वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बैठक में सुरक्षा, स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र को कैसे सुरक्षित रखना, स्टेडियम में आने वाले लोगों की जांच सहित कई मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए। सभा में दिनेश कुमार यादव, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) रांची राजेश्वरनाथ आलोक और प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर गठित कोर टीम के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।