Ranchi: अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी सुरक्षा है। अनगड़ा थाना क्षेत्र के बरवादाग के पास पुलिस ने अवैध बालू लदे पांच हाइवा को पकड़ा है। पुलिस ने शनिवार देर रात एक बजे यह कार्रवाई की है।

जेएच 10 बीबी 4003, जेएच 01 डीपी 3008, जेएच 01 सीवाई 6793, जेएच 19 सी 0329 और जेएच 01 4103 जब्त हाइवा में हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस को रांची-मुरी रोड पर बालू के अवैध परिवहन की जानकारी मिली। जिस पर तुरंत पुलिस बल बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया।