Giridih News: पूजा करने जा रहे पंडित की सड़क हादसे में मौत, जाने कैसे हुइ घटना ?
Girdih:- बुधवार शाम गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह चौक पर एक सड़क हादसे में एक पुजारी की मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय देवनारायण पांडेय, जो सरिया के ही अंबाडीह गांव में रहते थे, बाईक से धनवार-सरिया रोड पर बागोडीह चाौक में एक यजमान के घर जा रहे थे।
उस समय धनवार से आ रहे एक बड़े मालवाहक ट्रक ने देवनारायण को मार डाला। मृतक का बाईक संतुलन खो गया और मालवाहक ट्रक के चपेट में आ गया, जैसा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया। जो मौके पर मर गया। घटना के बाद कुछ समय तक घटनास्थल में तनाव था। लेकिन सूचना मिलने पर सरिया थाना पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को हल किया।
Also Read: Giridih News: शहर में एक अवैध आरा मिल को वान विभाग ने ध्वस्त कर दिया, मालिक गिरफ्तार
मृतक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार, मृत पुजारी यजमानों के घर पूजा-अर्चना कराने जाते थे। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे।