Bokaro News: श्री 1008 प्राण प्रतिष्ठा में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
Bokaro News: श्री 1008 प्राण प्रतिष्ठा में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, जिसमे 500 अधिक महिलाओ ने उठाया कलश
सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा पूर्वी पंचायत में दुगदा बस्ती फुलझरिया टोला में श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महोत्सव एवं राधे कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। फुलझरिया गांव के मंदिर के प्रांगण से 251 महिलाएं, युवतियां और कन्याएं अपने सिर पर कलश लेकर निकले.
वे दुगदा बस्ती और बेड़ा बस्ती का भ्रमण करते हुए दामोदर नदी के बेड़ा घाट पहुंचे। यहां पंडित राजेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए कलशों में जल भरवाया। रंजीत सिंह, रेणुका देवी, रवि रवानी और निताय साव मुख्य यजमान हैं। रास्ते भर देवताओं की प्रशंसा हुई।
मुख्य रूप से कलश यात्रा में दुगदा पूर्व मुखिया रीतलाल रजक, पंसस चंद्रदेव तुरी, उप मुखिया बिरेंद्र गोप, सांसद प्रतिनिधि रौशन महतो, पूर्व मुखिया करली देवी व गणेश दास, तपन पांडेय, काली पांडेय, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश रवानी, सचिव नरेश महतो, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गोप आदि शामिल थे।
Also read : डोमनी बराज नहीं बनने से किसान के खेत सूखे, राजनीति कर पैसे खाने का आरोप
साथ ही महायज्ञ समिति के उप कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं राजेश यादव, विकास यादव, हेमंत सिंह, सुमन रवानी, राकेश गोप, रामचंद्र रवानी, करण सिंह, राज किशोर दसौंधी, संतोष केवट, राजू मंडल, पतेश्वर गोस्वामी और सरोज सिंह।
मंगलवार को यज्ञ मंडप में मंडप पूजन, वेदी पूजन, प्राण-प्रतिष्ठा, हवन आरती, संध्या आरती, प्रसाद वितरण और भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को मंडप पूजन, वेदी पूजन, अधिवास, हवन आरती, विसर्जन, कन्या पूजन, प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
Also read : मौसम बदलने से बढ़ रही है बीमारी, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी