West Singhbhum News: वर्दी पहनकर पुलिस वाले उतरे गुंडागर्दी पर ‘जाने क्या है मामला’
![West Singhbhum News: वर्दी पहनकर पुलिस वाले उतरे गुंडागर्दी पर 'जाने क्या है मामला' 1 पुलिस ने नाबालिग बच्चे के साथ गाली गलौज का मामला आया सामने](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/पुलिस-ने-नाबालिग-बच्चे-के-साथ-गाली-गलौज-का-मामला-आया-सामने--780x470.webp)
West Singhbhum: पुलिस वर्दी पहनकर पुलिस वाले कर रहे गुंडा गर्दी मामला आया सामने आया है। सिंहभूम के तांतनगर ओपी के पुलिस अधिकारी मेघनाथ नाथ पर आरोप लगाय गया है वह स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक छात्र से गाली गलौज और जिंदगी बर्बाद करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की छात्र अभी सिर्फ सातवीं क्लास में पढता है। इसी मामले को लेकर छात्र और छात्र के परिवार वाले न्याय की मांग करने पुलिस स्टेशन पहुंची है।
कहा जा रहा है की जब छात्र अपने घर से स्कूल पढ़ने जा रहा था तब। कुछ पुलिस अधिकारी उनके घर आये और उसने पिता के बारे में कुछ पूछताछ कर रहे थे।और जब बच्चे ने अपना मुँह नहीं खोला तब पुलिस वाले बत्तमीजी करने लगे। और तभी पुलिस अधिकारी ने उस बच्चे से गालीगलौज की और उसे बर्बाद करने की बात करने लगा। पुलिस की बात सुनकर बात बहुत डर गया था।
![West Singhbhum News: वर्दी पहनकर पुलिस वाले उतरे गुंडागर्दी पर 'जाने क्या है मामला' 2 झारखंड पुलिस](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/झारखंड-पुलिस-1-1-1024x576.webp)
बच्चे के परिवार वाले इ पुलिस को यह भी बताया की उसके पिता ने जो बैंक में चेक जमा किया था। जो बाउंस हो गया था। तो वह उसके लिए दंड झेल रहे है। उनके परिवार वालो ने कहा की हम उसे जेल से लाने का प्रयाश कर रहे है।उनके परिवार वालो का ये भी कहना है की एक दुष्कर्म महिला की इनके पिता ने सहायता भी की थी तभी से पुलिस वाले हमारे से गुस्से में है।
Also read: ED अफसरों को मिला राँची पुलिस के तरफ से नोटिस, हाईकोर्ट ने इस पर लगा दी रोक