Palamu News: सालों से हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
Palamu: पलामू में नक्सलियों के लिए लगातार बढ़ रही है हथियारों की तस्करी इसी दौरान पलामू पुलिस बड़ा खुलाशा किया है। उन्होंने बताया की बिहार का रहने वाला एक बड़ा तस्कर गिरोह प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को लगातार हथियार सप्लाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन को एके-47, इंसाफ, एसएलआर समेत कई आधुनिक हथियार सप्लाई करा चूका है।
पलामू पुलिस के द्वारा की गई कड़ी मेहनत से पिछले कुछ दिनों में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ग्रिफ्तारी के दौरान तस्करो के पास से एलएमजी के तीन, एसएलआर के आठ, एक लोकल मेड कार्बाइन और तीन जिंदा गोली समेत कई अन्य चीजे बरामद हुई है। ग्रिफ्तार तस्करो का नाम घनश्याम चौबे और गोविंदा कुमार है।
दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है
घनश्याम चौबे जो बिहार के औरंगाबाद जिला के टंडवा गांव का रहने वाला है। जबकि गोविंदा कुमार पलामू के ही हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया का रहने वाला है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना था कि पकड़े गए तस्कर पिछले दस वर्षों से TSPC नक्सली संगठन को हथियार और अन्य सामग्री दे रहे थे । पुलिस को दो हथियार तस्करों की गिरफ्तारी और पूछताछ में इसकी जानकारी मिली है।
पुलिस ने हथियारों की आपूर्ति करने वाले पूरे नेटवर्क का पता लगाया है। इसके लिए पुलिस ने भी अभियान चलाया है।पलामू पुलिस को पता चला कि टीएसपीसी को हथियारों की खेप दी जा रही है। छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने सूचना के आधार पर हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया।
इस दौरान पुलिस ने घनश्याम चौबे और गोविंद कुमार से हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया है। पुलिस को पता चला कि टीएसपीसी के एक इनामी कमांडर को हथियारों की खेप दी जा रही है। पुलिस ने हथियार तस्करों की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू कर दिया है।
Also read : चांदी के दाम में वृद्धि 81 हजार पहुंचे दाम एवं सोना के दाम में कमी, जाने आज का रेट
Also read : तीनो नए चेक नाका पर देर रात तक हुई चेकिंग