Bokaro News: एक बार फिर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब को जब्त
Bokaro: झारखंड के बोकारो अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। उपायुक्त महोदया बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद बल के सहयोग से दामोदर नदी किनारे, पिछरी ग्राम अन्तर्गत धतकीडीह टोला में पेटरवार थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त किशून विश्वकर्मा पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव;अवर निरीक्षक सदर, कृष्णा प्रजापति, दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट उपस्थित थे। उन सभी को छापेमारी के दौरान 600 kg जावा महुआ और 75 लीटर अवैध चुलाई शराब मिला।
Also Read: अब बोकारो के सेक्टर 05 में भी गूंजेगा हनुमान चालीसा का पाठ
Also Read: रामनवमी को लेकर शहर में जोरो से चल रही है तैयारी, जुलूस के रास्तो को ऊपर ड्रोन उड़ाकर किया निरीक्षण