Giridih

Giridih News: एक बार फिर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिला भारी मात्रा में अवैध शराब

Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिला में गुप्त सूचना पर भरकट्टा ओपी पुलिस ने बिरनी प्रखंड क्षेत्र के चरगो मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया। इसी बीच वह जमुआ प्रखंड के पलरा गांव की ओर से बिरनी की ओर आ रही 1957 में पुलिस ने एक लाल अपाचे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 11 एएम को रोका लेकिन मोटरसाइकिल चला रहा युवक तेजी से भाग गया और फिर थोड़ी ही दूरी पर उसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।

बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह ग्राम जमुआ थाना निवासी है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर एक कार्टून बंधा हुआ था। जिसे जांचा गया तो उसमें 178 पीस विदेशी शराब की बोतलें मिलीं जिसमें रॉयल स्टैग 60 पीस, किंगफिशर 9 पीस, मैकडॉनल्ड्स 38 पीस, हाईवर्ड, किंगफिशर 12 पीस शामिल हैं. . कैन 19 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 4 पीस, मैकडॉवेल 180 मिली 10 पीस और रॉयल प्लेयर 26 पीस थे।

भारी मात्रा में शराब

पुलिस को मिला भारी मात्रा में शराब

पूछने पर उसने बताया कि भरकट्टा ओपी के सिरमाडीह गांव निवासी राजू साव को बुलाकर जमुआ के डोमन पहाड़ी के पास किसी अज्ञात व्यक्ति से यह शराब ली थी। युवक के खिलाफ आईपीसी 47 के तहत कांड संख्या 78/24 दर्ज कर लिया गया है और राजू साव पिता कैलाश साव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Also Read: आज की 13 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also Read: 60 हजार हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई गिरावट, जाने आज का रेट

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button