Bokaro News: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अवैध शराब व्यापारियों के अड्डे पर मारा छापा, मिला शराब का भंडार
Bokaro: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त महोदया बोकारो द्वारा अवैध शराब के चौर्य व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त है।
उक्त के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त दल के द्वारा ग्राम -चिद्री थाना- चतरोचट्टी में छापामारी की गई।विधिवत तलाशी के क्रम में घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब, ख़ाली बोतल, लेबल एवम् ढक्कन बरामद हुआ।
अभियुक्त जागो साव, छोटन साव, राजेंद्र साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
Also read:क्या जमानत पर छूटेगा राजेश राय? हाईकोर्ट में जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई
जाने पुलिस ने कितना जब्त किया अवैध शराब
1. विदेशी शराब-298 लीटर
2. खाली बोतल -1500 पीस
3. ढक्कन- 1100पीस
4. लेबल -500 पीस
छापेमारी करने वाले अधिकारियों के नाम
1. संजीत देव, निरीक्षक उत्पाद सदर
2. कृष्णा प्रजापत्ति, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर
3. दीपिका कुमारी ,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट
4. प्रतिनियुक्त गृहरक्षक
Also read: पानी की कमी से बोकारो के लटकुट्टा के निवासी हो रहे परेशान, कोई मदद की भी नहीं दिख रही उम्मीद