Deoghar
पिस्तौल लहराते हुए एक वायरल वीडियो मामले में दो गिरफ्तार
Deoghar: देवघर पुलिस ने हवा में पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो को वायरल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अभिषेक सिंह, बंधा थाना रिखिया का निवासी, गिरफ्तार युवकों में शामिल है। जबकि दूसरा अंकित गुप्ता बिलासी नगर थाना क्षेत्र से है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई।
टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद बधा रिखिया का रहने वाला आशीष मिश्रा गिरोह का सदस्य कुणाल इनकी निशानदेही पर रहेगा। 7.65 एमएम बोर का पिस्टल और जिंदा कारतूस उसके घऱ से बरामद हुए। रिखिया थाना प्रभारी सहावीर उरांव, कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और नगर थाना प्रभारी अनूप कुमार इस छापेमारी टीम में शामिल थे।