Simdega
पवित्र अक्षत कलश का पूजन, जयकारे लगाए गए
ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियां पंचायत में सलगापोश शिव मंदिर में पवित्र अक्षत कलश का पूजन और दर्शन किया गया। विहिप ठेठईटांगर प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल कुमार दुबे, उपाध्यक्ष बंधु मांझी, मंत्री चन्देश्वर मेहर, बजरंग दल सयोंजक कुलदीप प्रसाद और मातृशक्ति पार्वती देवी ने भाग लिया।
Also Read : सिमडेगा में हाथियों के आतंक ने छुरिया धाम के भंडार घर को ध्वस्त कर दिया
रामभक्तों और सर्वप्रथम विहिप ने पूजित कलश का स्वागत करते हुए पुष्प बरसाए। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों, जिनमें रामचरण महतो, मालती देवी, सुनील श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, सोनू यादव, बिष्णु सिंह, विजय महतो, सीथ कुमार बड़ाईक, बलदेव बिंजिया, हराचंद सिंह, ज्योतिषणा देवी शामिल थे।
Also Read : इस साल बानो रेलवे स्टेशन को दो नई ट्रेनें मिली