Simdega News: पथरीली बारिश होने के कारण ग्रामीणों की फसल का हुआ नुकसान
Simdega: पथरीली बारिश होने की वजह से ग्रामीणों के लगाए हुए कई अन्य प्रकार के फसल हुए बर्बाद कई फसलों का तो अभी सीजन था जिसमे तरबूज ,खीरा , निम्बू ,टमाटर ,प्याज सहित कई और फसल भी पथरीली बारिश की वजह से बर्बाद हो चुके है। अपनी फसलों को बर्बाद देख किसान परेशान हो चुके है कई किसान ने कर्ज लेकर फसल लगाई थी अब उनका कहना है की वह कर्जदार को पैसे कैसे लौटाएंगे।
कई कठे में लगे फसल पथरीली बारिश होने के चलते हुए बर्बाद।
पथरीली बारिश होने की वजह से ग्रामीणों के लगाए हुए कई अन्य प्रकार के फसल हुए बर्बाद कई फसलों का तो अभी सीजन था जिसमे तरबूज ,खीरा , निम्बू ,टमाटर ,प्याज सहित कई और फसल भी पथरीली बारिश की वजह से बर्बाद हो चुकी है।
किसानो का कहना था की हम इस बार फसल के पैदावार से बहुत उम्मीदे लगये बैठे थे और बारिश की वजह से सब बर्बाद हो चूका है। किसानों का कहना है उनके खेत में लगे लगभग 50 हज़ार का फसल बर्बाद हो चूका है।
Also read: कट्टे के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार