Bokaro News: पानी की कमी से बोकारो के लटकुट्टा के निवासी हो रहे परेशान, कोई मदद की भी नहीं दिख रही उम्मीद
Bokaro: गोमिया प्रखंड के अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित लटकुट्टा बस्ती में पानी का विकराल समस्या से लटकुट्टा ग्रामवासी काफी जूझ रहे हैं। बता दें कि लटकुट्टा बस्ती अत्यधिक घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
इस क्षेत्र में दो समुदाय के लोग निवास करते हैं। लेकिन घनी आबादी क्षेत्र होने के बावजूद हैंड पम्प एवं कुंवा भी काफी कम मात्रा में हैं जिससे जरूरत का पानी तक भी इस्तेमाल नहीं हो पाता है। वहीं आईईएल सीएसआर मद के द्वारा पीने का पानी सप्लाई दिया गया है किन्तु विगत लगभग दो वर्षों से पानी का सप्लाई लटकुट्टा के मुस्लिम टोला, पासवान टोला एवं यादव टोला में पर्याप्त मात्रा में पूर्ति नहीं हो पा रहा है।
वहीं पानी किसी नल चल रहा है तो किसी नल में पूर्ण रूप से बंद है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को पानी की समस्या से परेशानी हो रही है। वहीं इस संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी नसीम अंसारी ने बताया कि लटकुट्टा बस्ती एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है लेकिन यहाँ के स्थानीय निवासियों को पानी का किल्लत से काफी जुझना पड़ रहा है।
इस क्षेत्र में तो आईईएल बारूद कम्पनी के द्वारा पीने योग्य पानी का सप्लाई दिया गया है लेकिन लगभग विगत 2 वर्षों से पानी का सप्लाई मुस्लिम ऊपर टोला, यादव टोला एवं पासवान टोला में पानी का सप्लाई बिल्कुल ही नहीं हो पा रहा है जिससे यहाँ के निवासियों को पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो मजबूरन हम सभी ग्राम वासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र पासवान ने भी लटकुट्टा बस्ती में पानी की समस्या को काफी गंभीर बताया।
Also read: हेमंत सोरेन और केजरीवाल पर कल्पना सोरेन ने दिया बड़ा बयान, देखे वीडियो
Also read: ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में मंडराया आग का खतरा, समय रहते बुझाकर टाला गया बड़ा हादसा