Palamu News: 11 मार्च से 17 मार्च तक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का होगा आयोजन
Palamu: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के पटना स्थित क्षेत्रीय निदेशालय ने टीम को रविवार को नीलां बर-पीतांबर विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश के इटावा भेजा। इटावा में एक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर है।
NPU के एके सिंह कॉलेज-जपला से शशि रंजन कुमार, कुंदन कुमार शर्मा, कुशवाहा प्रकाश वर्मा, सुप्रिया एवं रीना कुमारी ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया है; एम के कॉलेज-पांकी से अर्चना कुमारी, आंचल कुमारी, करिश्मा कुमारी, प्रीतम कुमार और अर्जुन कुमार।
टीम में कंटिजेंट लीडर प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह हैं। 11 मार्च से 17 मार्च तक, भारत के विभिन्न राज्यों से 200 स्वयंसेवक स्वयंसेविका शिविर में भाग लेंगे।
Also read : ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओ की जानकारी
टीम को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर पलामू के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, पलामू जिला के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, एम के कॉलेज पाकी के प्राचार्य व पूर्व नोडल ऑफिसर डॉक्टर दिलीप राम, एके सिंह कॉलेज जपला के प्राचार्य प्रोफेसर सूर्यमणि सिंह, एसीएस डॉक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रोफेसर रेखा सिंह आदि ने टीम को रवाना किया।
Also read : 2 सगे भाइयो के साथ 4 साइबर आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कुछ दिन पहले ही निकले थे जेल से बहार