Palamu News: पलामू के प्रवासी कामगार की कानपुर में मौत
Palamu: मेदिनीपुर 25 वर्षीय विकास कुमार चौधरी, चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने गांव निवासी, कानपुर में मर गया है। मरने वाले लोगों ने बताया कि
Also read :Hazaribagh News: नव वर्ष पर मना रहे पिकनिक के जश्न मे नहीं रहा सफाई का कोई धयान
मेदिनीपुर 25 वर्षीय विकास कुमार चौधरी, चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने गांव निवासी, कानपुर में मर गया । मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास अपने छोटे भाई के साथ करीब तीन महीने पहले कानपुर पावर प्लांट में काम करता था।
विकास को एक जनवरी की रात में छत से गिरने से लगी थी गंभीर चोट। चिकित्सा के लिए कानपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित किया। सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन चौधरी, सत्येंद्र चौधरी और मनु चौधरी ने बताया कि घर के सभी पुरुष परिवार गरीबी के कारण कमाने गए हैं।
दिल्ली में पिता काम करते थे। दोनों भाई कानपुर में रहते थे और वहाँ काम करते थे। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता और उनके परिवार कानपुर चले गए हैं। उनका शव देर रात तक उनके पैतृक घर लाया जाएगा। मृतक दो बालक का पिता था।
Also read : नशेड़ी ने ब्लेड से काट ली हाथ, MGM में भर्ती – जमशेदपुर