Saraikela News: ऑफिसर्स के लिए ओपन जिम का हुआ उद्घाटन
Saraikela: जिला मुख्यालय सरायकेला के जज कॉलोनी गेस्ट हाउस क्षेत्र में ऑफिसर्स के लिए ओपन जिम का हुआ स्थापना जिसका उद्घाटन जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने किया इसकी शुरुआत फीता काटकर की गई।
इसमें योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इसमें बहुत से लोगो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने लोगो को व्यायाम पैदल चलने, योग और एक्सरसाइज करने की सलाह दी उन्होंने बोला की योग से हर युवक की फिटनेस बनी रहती है।
और हर युवा पीढ़ी का सेहत अच्छा होना चाहिए। और उन्होंने की बताया पूरे झारखंड के किसी जिले में जज कॉलोनी के आवासीय परिसर में इस तरह का ओपन जिम कहीं नहीं है। और आप सभी इसका फायदा उठा सकते है और अपनी सेहत को ठीक कर सकते है। इस जिम को बनाने में जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला का काफी महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्ही के योगदान से यह कार्य संभव हो पाया है। इस जिम में स्वास्थ्य संबंधी लगभग सभी सामग्री लगाया गया है साथ ही इसमें योगा की भी व्यवस्था है। अगर इसमें ऑफिसर्स की संख्या बढ़ती है तो उसी के हिसाब से इस की बढ़ोतरी की जाएगी और इसमें और कई यंत्र बढ़ाये जायेंगे जिससे कमी पूरी हो सके।
Also read : 47 लाख का बड़ा इनाम रखा गया पुलिस द्वारा, पोस्टर चिपकाकर कहा गया ये खतरनाक अपराधी है
ऑफिसर काम के बोझ में दबे रहते हैं और इस कारण से उन्हें लाइफस्टाइल डिजीज का शिकार होना पड़ता है इसी को देखते हुए यह जिम बनाया गया है। इस जिम में आकर ऑफिसर्स अपने सेहत अच्छी करने से लेकर अपने मन के बोझ को भी कम कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि आधा घंटा या 40 मिनट तक ओपन जिम में व्यायाम करके स्ट्रेस फ्री हो सकेंगे। ठीक इसी प्रकार अन्य जिलों में भी इस तरह ऑफीसरों के लिए ओपन जिम की स्थापना होना चाहिए। इस तरह के जिम कामगार साबित होगा।
Also read : लोन दिलाने के नाम पर मासूम महिलाओ से की गयी ठगी