ऑफ रोडिंग का किंग कहलाने वाली Honda NX400 की मार्केट में धांसू एंट्री
Honda NX400:- आज में आप सभी कोई को Honda NX400 के बारे में बताने वाला हूँ। जो लोग अपने लिए एक शानदार एडवेंचर टूरर बाइक चाहते है और हर तरह की ऑफ रोडिंग भी करना चाहते है। तो उनके लिए ये बाइक बहुत शानदार ऑप्सन होने वाली है। तो चलिए जाने इस बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में।
Honda NX400 Price
Honda NX400 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र 4.93 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। Honda NX400, Honda कंपनी की अब तक की सबसे तगड़ी ऑफ रोडिंग बाइक्स में से एक बाइक है क्योंकि इसमें आपको बहुत से धांसू फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की ये बाइक को ऑफ रोड रास्तो पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखता है।
Honda NX400 Features
इस धांसू Honda NX400 में आपको LED हैडलेम्प और टेललैंप, 17 इंच के एल्लो व्हील, 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, असिस्ट और स्लिपर क्लच, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एडजस्टेबल सस्पेंशन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल क्लॉक जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Honda NX400 Engine
Honda NX400 में आप को 399cc वाला सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जो की इस बाइक को 45.4 पीएस की पावर और 38 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह हमे 38 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
Also Read:- Suzuki की ये Suzuki V Strom 800 DE करेगी सभी बाइक्स लवर के दिलों पर राज
Also Read:- लड़को के साथ पापा की परियों को भी पसंद आई धांसू फीचर्स वाली Honda CB200X