Ranchi

Ranchi News: NTPC परियोजना परिसर में लगी भीषण आग जल चुकी है लाखों के सामान

Ranchi: चतरा में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, टंडवा में चल रहे एनटीपीसी प्रोजेक्ट एरिया में अचानक भीषण आग लग गई है. जिससे लोग परेशान हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना में काम कर रही बीएचएल कंपनी के स्टॉक यार्ड में रबर समेत कई उपकरण जलकर राख हो गये हैं।

आग इतनी भीषण है की जहां पर आग लगी की घटना हुई है उसके 5 km दूर से ही आग लगने का पता चल रहा है घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर अपना काबू पाना चालू कर दिया है, भीषण आग के कारन एनटीपीसी प्रोजेक्ट में लाखो के सामान जलकर खाक हो चुके है।

5 km दूर से ही आग लगने का पता चल रहा है

5 km दूर से ही आग लगने का पता चल रहा है
5 km दूर से ही आग लगने का पता चल रहा है

फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया की अगर आग पर सही समय पे काबू नहीं पाया गया तो आग और भयानक रूप ले सकती है, जिसके लिए आग को बुझाने की कोशिश लगातार जारी है. एनटीपीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आगे की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट जोहर अपडेट से जुड़े रहे।

Also read : आज की 19 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read : बाइक से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे 2 युवक की पिकअप से जोरदार टक्कर के कारण हुई मौत

Sahil Kumar

हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button