Noamundi: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा और विकास बोर्ड (श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) ने बीएसएल-सेल के तहत गुवासाई गांव के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं, साथ ही कौशल विकास कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई।
साथ ही इस योजना से जुड़कर लाभ उठाने के तरीके भी बताए गए। ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया। डॉ. टीसी आनंद, डीजीएम (जियो), डीजीएम (सीएसआर), तनवीर जफर, एजीएम (जियो) और एसपी दास, क्षेत्रीय निदेशक (डीटीएनबीडब्ल्यूई एंड डी), भारत सरकार, कार्यक्रम में उपस्थित थे।
- Advertisement -
