Simdega News: एक बार फिर निर्वाचन आयोग ने किया लोगो को मतदान देने के लिए जागरूक
Simdega: झारखंड के सिमडेगा में जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का किया काम। आज सुबह लोगो ने सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ मैदान से मतदाता जागरूकता रैली को निकाली।
रैली ने लोगों को सिमडेगा विधानसभा के सबसे कम वोट प्रतिशत वाले मतदान केंद्र संख्या 162 एवं 163 पर 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम पदाधिकारी आशा मैक्सिमा ने घर-घर संपर्क अभियान चलाया और लोगों को मतदान की तारीख का स्टीकर लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया।
मतदान जागरूकता अभियान
फिर जागरूकता रैली सामटोली से अंबेडकर चौक पहुंची। जहां सभी लोगों ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की वहाँ मौके पर डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ, डीसी संदीप कुमार, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, एसडीओ सुमंत तिर्की, नगर परिषद प्रशासक सुमित महतो मौजूद थे।
Also Read: जाने World Cup को छूने के बाद क्या था MS धोनी का रिएक्शन🥹
Also Read: औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने के कारण हुआ करोड़ो का नुकसान