NCC अफसर कर्नल नवीन कुमार ने छात्रों को किया उत्साहित

Sandeep Sameet
1 Min Read

Simdega: 46वें दिन सिमडेगा महाविद्यालय में झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांड अफसर कर्नल नवीन कुमार और सूबेदार ओमकार सिंह का आगमन हुआ। महाविद्यालय में अतिथियों का स्वागत और सम्मान समारोह हुआ। कर्नल नवीन कुमार, प्राचार्य डॉ. रामकुमार कर प्रसाद, डॉ. तिरियो एक्का और डॉ. जितेश पासवान ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए एक साथ दीप जलाया।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

कर्नल नवीन कुमार, मौके पर मुख्य अतिथि, ने कहा कि आज के युवा भविष्य में देश और समाज का नेतृत्व करेंगे। यही कारण है कि उनका अनुशासित और संस्कारित होना अनिवार्य है। उन्हें विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति, संस्कार और जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया। भविष्य खराब होगा अगर आप मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे। वर्दी की गरिमा अलग है।सम्मान है। इसे पहनते ही हमें भी ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।

- Advertisement -
NCC अफसर कर्नल नवीन कुमार ने छात्रों को किया उत्साहित
NCC अफसर कर्नल नवीन कुमार ने छात्रों को किया उत्साहित 3

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *