Kodema News: अभी तक नहीं मिल पाया है जरूरतमंदों को अबुआ आवास योजना का लाभ
Kodema: सरकार के लापरवाही के कारण झारखंड के कोडरमा जिले में कई जरुरतमंदो परिवारों को नहीं मिल पा रहा है पूर्व CM हेमंत सोरेन के तरफ से दिया जाने वाला अबुआ आवास योजना का लाभ कोडरमा के लाभुकों को।
इस बात को देखते हुए लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की जिले में हज़ारो परिवार ऐसे है जिनके पास पक्का माकन नहीं है और सरकार ने इन परिवारों को पक्का माकन देने का वादा भी किया था लेकिन अभी तक किसी परिवार को लाभ नहीं मिल पाया है।
इस लापरवाही की जानकारी की खबर लेते-लेते कोडरमा के मरकच्चो में लोगों से बात करे पर पता चला की एक परिवार को अभी तक पक्के माकन का लाभ नहीं मिला पाया है उनका कहना है।सरकार के वादा करने के बाद भी उनके यहाँ लाभ नहीं पहुँच पाया है।
आपको बता दे उनके घर वाला कोई नहीं है। उनका घर भी मिट्टी का बना हुआ है जिससे बरसात में पानी टपकता है बरसात में उनको वहा मज़बूरी में रहना पड़ता है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है की उनको पक्का माकन बना के दे।
Also read: आज की 02 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’