मृतक के बेटे को सांसद जयंत सिन्हा की पहल पर नौकरी और मुआवजा
Ramgarh: CCL तोपा परियोजना में पिछले शुक्रवार को हुए क्रेन हादसे में मर गए भोला प्रसाद के बेटे को मुआवजा और नौकरी मिली। इससे परिजनों ने शव को घंटों तक घटनास्थल पर रखा। हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा को फोन पर इसकी सूचना दी गई। मृतक के पुत्र को तत्काल नौकरी पत्र देने और उचित मुआवजा देने के लिए सांसद ने कोलियरी के जीएम और सीएमडी से फोन पर बातचीत की, क्योंकि मामला गंभीर था। साथ ही सांसद ने तत्परता दिखाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर शव का पोस्टमार्टम करने का काम सौंपा।
15 लाख मुआवजा, बेटे को सीसीएल में नौकरी
सीसीएल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को तत्काल 15 लाख रुपए की दुर्घटना मुआवजा राशि और 75 हजार रुपए की अंतिम संस्कार राशि दी। मृतक के बेटे को CCIL का ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया। परिजनों ने सांसद जयंत सिन्हा और घटनास्थल पर उनकी मदद करने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का आभार जताया, जब प्रबंधन ने सभी मांगों को मान लिया और नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। कहा कि अगर सांसद जयंत सिन्हा ने पहल नहीं की होती तो हम महीनों तक अपने अधिकार के लिए भटक रहे होते। मृतक के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, कहा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता। साथ ही, हमारे सांसद जयंत सिन्हा ने मानवतापूर्ण कार्य किया है।