220cc की इंजन के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई Avenger 220
Avenger 220:- आज में आप सभी को इस रिपोर्ट में Avenger 220 के बारे में बताने वाला हूँ। ये बाइक अपने शुरुवाती दौर से ही बुलेट जैसी तगड़ी बाइक को कड़ी टक्कर दे रही है। साथ ही अब कंपनी ने इसके नई मॉडल में और भी शानदार फीचर्स को ऐड किया है। तो आइये देखें इस बाइक के नईफीचर्स को।
Avenger 220 की कीमत
Avenger 220 की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 1.16 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीदे गा और साथ ही ये बाइक कम कीमत वाली होने के बाद भी इसमें आपको बहुत से धांसू फीचर्स देखने को मिलते है।
Avenger 220 की धांसू फीचर्स
Avenger 220 की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप, मीटर, फ्यूल, फ्यूल गेज, सेल्फ स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन,एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी डिस्पले, समय देखने के लिए क्लॉक और एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और टर्न सिंगल लैंप जैसे शानदार फीचर्स के साथ इसमें सुरक्षा फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है।
Avenger 220 की दमदार इंजन
कंपनो ने Avenger 220 में हम सभी के लिए 220cc ऑयल कूल्ड BS6 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 18.76BHP की पावर और 17.55 Nm का पिक टॉक जनरेट करने में सहयता करती है और इसके साथ ही ये बाइक में हमे 50 kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है।
Avenger 220 की आकर्षक डिज़ाइन
Avenger 220 ये कार के शानदार फीचर्स के साथ कंपनी ने इसके एलसीडी डिस्पले, समय देखने के लिए क्लॉक और एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और टर्न सिंगल लैंप और डिस्क ब्रेक जैसे बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Avenger 220 का कलर ऑप्शन
Avenger 220 को बेहतर लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें मात्र 2 कलर ऑप्शन दिया है। जिसमे मून वाइट और Auburn Black कलर शामिल है। और ये दोनों ही कलर ऑप्शन ये बाइक को बहुत शानदार लुक देती है।
यह भी पढ़े:-