भारतीय बाजार में अपना रोल्ला जमाने आई Bajaj Pulsar N250
Bajaj Pulsar N250:- Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स की वजह से सब कोई इस बाइक को खूब पसंद करते है और इसको देख कंपनी ने इस बाइक में आपके लिए बहुत धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। तो चलिए देखे इसमें इस्तेमाल किये गए फीचर्स को।
Bajaj Pulsar N250 की कीमत
Bajaj Pulsar N250 की कीमत कंपनी ने मात्र Rs. 1.70 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस बाइक के धांसू फीचर्स और धाकड़ इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।
Bajaj Pulsar N250 के धांसू फीचर्स
Bajaj Pulsar N250 में कंपनी ने स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, फुल डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ, LED हेडलैम्प्स, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, थंडरबोल्ट स्टाइल के LED DRL (डे रनिंग लाइट्स) जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस स्कूटर में देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Pulsar N250 का इंजन और माइलेज
Bajaj Pulsar N250 में कंपनी ने 248.7cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 31 PS की पावर और 27NM का पिक टार्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 45 kmpl का शानदार माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
एक नए उपदटेस के साथ मार्केट में आई Hero Splendor, जाने खासियत
अपने सेगमेंट की सभी बाइक्स को टक्कर देने आई Hero Mavrick 440