Auto

Mini Copper जैसी होगी महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV 3XO EV, कीमत Nexon Ev से भी कम

XUV 3XO EV: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी महिंद्रा एक बाद एक अपनी नई से लोगो के दिल में राज कर रही है और इसके साथ ही महिंद्रा ने हाल ही में अपनी अपनी कार महिंद्रा XUV 3XO EV एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। जिसको हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह कार मात्र 12 – 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है।

महिंद्रा XUV 3XO EV की बैटरी

कीमत12 – 18 लाख रुपये
बैटरी40.5kWh की बैटरी
फीचर्सडुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो 10.25-इंच स्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, ईपीबी ऑटो-होल्ड फंक्शन
सुरक्षा 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESP और लेवल 2 ADAS
DETAILS

महिंद्रा ने अपनी इस नई XUV 3XO EV में बहुत ही पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस कार में 40.5kWh के बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो की इसे बहुत ही ज्यादा पॉवरफ़ुल बनाता है और इसके साथ ही ये कार को एक बार चार्ज करने पर ये हमे 400 से 450 तक का रेंज आसानी से दे देती है।

महिंद्रा XUV 3XO EV के फीचर्स

  • सनरूफ
  • लेवल 2 ADAS सुइट
  • डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • दो 10.25-इंच स्क्रीन
  • रियर एसी वेंट्स
  • ईपीबी ऑटो-होल्ड फंक्शन
  • 360-डिग्री कैमरा
  • कूल्ड ग्लोव बॉक्स

महिंद्रा XUV 3XO EV की सुरक्षा

Mahindra XUV 3xo EV Testing
Mahindra XUV 3xo EV Testing

महिंद्रा कंपनी ने इस कार में फीचर्स के साथ बहुत से सुरक्षा फीचर्स भी दिए है। जिसमे कंपनी ने कार में 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESP और लेवल 2 ADAS जैसी सुरक्षा सुविधाएँ भी दिए हैं।

Also Read: वोटिंग बूथ में पेहला वोट डाल कर बानी अपने बूथ की पेहली वोटर

Also Read: मतदान करने के लिए लोहरदगा के लोग हुए उत्साहित, लगी लम्बी कतारे

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button