महिंद्रा का घमंड तोड़ देगी मारुती कंपनी की धांसू फीचर्स वाली Maruti XL7
Maruti XL7:- आज में इस रिपोर्ट में आपको इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मारुती कंपनी की 7 सीटर कार के बारे में बताने वाला हूँ। जो की कम कीमत की होने के बाद भी बहुत से शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में आती है। अगर आपको इस कार के बारे में और कुछ भी जनना है तो आप हमारे इस रिपोर्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Maruti XL7 की कीमत
Maruti XL7 की कीमत कंपनी ने लगभग Rs 13 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की 7 सीटर कार के मुकाबले बहुत कम है। लेकिन कम कीमत होने की वजह से ये कार को हर तरह के लोग बहुत आराम से खरीद पाएंगे।
Maruti XL7 की प्रीमियम फीचर्स
Maruti XL7 में आपके लिए कंपनी ने क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ऑडियो स्पीकर, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम और नए 17-इंच के अलॉय व्हील, Android Auto Play और एप्पल कारप्ले, पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक फ्रंट विंडो, डुअल एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया है।
Maruti XL7 की धमाकेदार माइलेज
Maruti XL7 की बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें में आपको 1.5-litre K15B petrol engine का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये 105 bhp बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 24 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है। इस कार की इंजन 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
Toyota कंपनी के Toyota Raize को देख सबके निकलने वाले है पीसने
Maruti Grand Vitara के शानदार लुक और प्रीमियम फीचर्स को देख हो जाओगे इसके दीवाने
MG Hector को देख फोर्टनेर के भी निकलने वाले है पसीने, जाने इसकी खासियत
लुक्स और फीचर्स के मामले में सभी को टक्कर देने आई Hyundai i20