Bokaro News: महामारी का रूप लेते जा रही शुगर और उच्च रक्तचाप-डॉ श्रवण
Bokaro: जोधाड़ीह मोड में पीपीएच स्वास्थ्य अभियान के तहत शुगर ब्लड प्रेशर, वजन, हाईट एवं पल्स जांच शिविर का आयोजन कराया।टोटरी चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी असली पूंजी है। पूजा ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे जीवन शैली में इतना परिवर्तन आ गया है की जीवन क्रया में बदलाव के कारण हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल अस पड़ रहा है।कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्रवण ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है।
डॉ अवण ने कहा की भारत में बड़ी संख्या में व्यक्ति शुगर अथवा उच्च रक्तचाप से ग्रसित होता है पर उन्हें पता नहीं होता क्योंकि वह समय पर जांच नहीं करवाते हैं। डॉ श्रवण ने यह भी कहा 40 वर्ष और ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से साल में काम से कम दो बार गुलर बीपी और शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा ने कहा की शुगर और ब्लड प्रेशर की बमारी महामारी की तरह फैल रही हैं। अशोक तनेजा ने कहा कि यदि लंबा और सुखी जीवन जीना है तो दोनों बीमारियों पर कंट्रोल करना होगा। डॉ रविकांत ने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप को कभी जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता। डॉ रवि ने कहा की नियमित रूप से दवाइयां लेकर हम इन्हें कंट्रोल में कर सकते हैं। चास रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हमें सजग रहना होगा।
Also read: बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के कार्यकर्ता के यहां मिले 25 करोड़ रुपए की बात पर पूरी कांग्रेस को घेरा
डिंपल ने यह भी कहा की चास रोटरी का यह स्वास्थ्य अभियान आगे भी जारी रहेगा। डिंपल ने बताया की स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 42 लोगों के शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन एवं पल्स की जांच की गई, और इनमें से कई लोगों को शुगन एवं ब्लड प्रेशर पाया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, संजय रस्तोगी शिवानी तनेजा, शैल रस्तोगी, जेड खान, शाहिद अंसारी खा स रनिया योगदान रहा।
Also read: आज चंद्र प्रकाश करने जा रहे है अपना नामांकन, रहेंगे बड़े-बड़े नेता मौजूद
Also read: मतदान केंद्र बदलने के कारण कई मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे