Lohardaga News: 2024 के आम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता ने लागू किये ये नियम
Lohardaga: आम चुनाव के महासंग्राम की घोसना को लेकर किये गए आदर्श आचार संहिता लागू, ये भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 2024 आम चुनाव के लिए इसके बावजूद भी लोहरदगा शहर और आसपास के इलाके में भी राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई है।
चुनाव को लेकर शहर में काफी तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार के उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी से संबंधित ,पोस्टर और फ्लेक्स जगह-जगह लगे हुए हैं। उसे अभी तक हटाया नहीं गया है लोगो से हटाने की मांग की गई है। 15 मार्च को जबकि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा यह बता दिया गया है .
की कि 16 मार्च को अपराह्न तीन बजे से आदर्श आचार संहिता लागू की जाएगी। इसके बाद भी प्रशासन और सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा इन फ्लेक्स और पोस्ट को नहीं हटाया गया है। कई राजनीतिक दल के फ्लेक्स भी सरकारी बिजली के खंभों में लगा पड़ा है।
Also read : बिजली की नंगी तार गिरी बीच सड़क बना दुर्घटना होने का दर
पूरे जिले में खासकर प्रखंड मुख्यालय के आसपास और प्रखंड बस्तियों में पोस्टर लगे पड़े हैं। इसके बावजूद पिछले कुछ चुनावों से दीवार लेखन बंद किया गया है। लेकिन दिवार में पोस्टर काम ही लगे है। लोगों ने पोस्टर बैनर फ्लेक्स नहीं हटाने को लेकर आपत्ति जताई और उनलोग का कहना है की राज्य की सभी बड़े दल जुड़े हुए दल के बैनर लगे पड़े है। जिसे हटाने की मांग की गयी है।
Also read : अवैध बालू ले जाते हुए पकड़ा गया एक ट्रैक्टर, चालक हुआ फरार