लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने PMGSY की तीन सड़कों का शिलान्यास किया

Sandeep Sameet
2 Min Read
लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने PMGSY की तीन सड़कों का शिलान्यास किया

Lohardaga (लोहरदगा): सेन्हा प्रखंड में गुरूवार को लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तीन सड़कों का शिलान्यास किया। मार्गों का निर्माण जोगना मोड़ से गगेया, सेरंगहातु से बक्सीडीपा और बरही से कोराम्बे भाया जामुनडीपा तक शुरू हुआ। इन सड़कों की लंबाई कुल तेरह किमी है। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य गरीबों का उत्थान, आवागमन और कृषक उत्पादों को उचित स्थान पर पहुंचाना था।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

आज देश के प्रधानमंत्री मोदीजी नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए योजनाओं में दुगुनी तिगनी बढ़ोतरी कर रहे हैं। हमारे क्षेत्र में पीएमजीएसवाई सड़कें लगातार बनाई जा रही हैं। बहुत सी अतिरिक्त सड़कें, जिसका भुगतान राज्य ने किया है। तकनीकी कारणों से वह राज्य में फंसी हुई है। केंद्र के कुशल नेतृत्व में सफलता मिली है और हम चाहते हैं कि ग्रामीणों की कोई भी समस्या जल्द हल हो जाए।

- Advertisement -
लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने PMGSY की तीन सड़कों का शिलान्यास किया
लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने PMGSY की तीन सड़कों का शिलान्यास किया

इसी महीने टांगीनाथ की लंबी सड़क का शिलान्यास भी हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, पूर्व विधायक रमेश उरांव, ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति चंद्रशेखर अग्रवाल, बालकृष्णा सिंह, हर्षनाथ साहू, पशुपति नाथ पारस, प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार साहू, रजनीश सिंह, दिनेश साहू, प्रदीप सिंह, मनीरतन उरांव, महावीर साहू, नरेश महतो, रतन साहू,

Share This Article