Koderma News: लोन दिलाने के नाम पर मासूम महिलाओ से की गयी ठगी
Koderma: जिले में स्थित सतगावां के कोठियार पंचायत के पचाने गांव की कई महिलाओं ने शनिवार को समाहरणालय में आवेदन देकर उपायुक्त से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
डोमचांच के जानपुर निवासी मुनिया देवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लेने के नाम पर अपने को एजेंट बताते हुए उनका आधार कार्ड और पासबुक लिया था। उस महिला ने बाद में विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनी से उनके नाम से तीन से चार लोन लिए। इस तरह की ठगी में विधवा और मानसिक रूप से विकलांग महिला भी शिकार होती है।
महिलाओं ने कहा कि ठगी करने वाली महिला ने कुछ औरतों को एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लिया गया लोन दे दिया था। जो लोगों को किस्त भी दे रहे हैं। लेकिन प्रत्येक कंपनी ने अन्य माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से 35,000 से 45,000 रुपये का लोन अपने पास रख लिया था। उसने फिर घर छोड़ दिया।
महिलाओं ने बताया कि जब वे डोमचांच थाने में इसकी शिकायत करने गईं, वहां जानपुर के मुखिया मंसूर अली ने उन सभी से ₹5000 ठगी की मामला दर्ज करने के नाम पर।
Also Read: लगातार बढ़ रहा मच्छरों का आतंक से लोग हो रहे परेशान ‘जाने क्या है पूरा मामला’
Also Read: जाने आज राजधानी में क्या चल रहा है सोने और चांदी का भाव
Also Read: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कौटिल्य एकेडमी के 3 विद्यार्थी ने पायी सफलता, जाने पूरी खबर?