Dhanbad News: लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग गोदाम में रखा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का सामान जलकर हुआ राख
Dhanbad: धनबाद के सभी क्षेत्रो में तापमान बढ़ने के साथ ही पूरा कोयला क्षेत्र आग लगने की घटनाओं से त्रस्त है. जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में कंपनी के गोदाम में रखा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की।लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के कर्मचारी भानु प्रकाश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पंडुकी में कंपनी का गोदाम है, जहां झारखंड सरकार धनबाद के विभिन्न इलाकों में जल शुद्धिकरण का काम करती है. समान कार्य करने वाली सभी सामग्रियां यहां उपलब्ध हैं। आज कंपनी के गार्ड ने सूचना दी कि कंपनी के गोदाम में आग लग गयी है।
लाखो के सामान जलकर राख हो गए
बाउंड्री बॉल के बाहर आग लग गई, जिसकी चिंगारी बाउंड्री के अंदर चली गई और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने मीडिया को बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडुकी में लार्सन एंड टुब्रो के गोदाम में आग लग गयी. फायर ब्रिगेड ने तीन फायर गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया है. कारण यह है कि जले हुए सामान के बारे में कंपनी ही बता सकती है, इसलिए नुकसान का आकलन वही करेगी।
Also read : आज की 17 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : बोकारो के चास में जैन धर्मावलंबियों का आठ-दिवसीय अनुष्ठान हुआ संपन्न