Trending

आइये जानते है किस कारण से राजनेताओं की पहली पसंद होती है टोयोटा की कारें

Toyota car is the first choice of politicians: भारत में राजनेताओं की कार की पसंद को देंखे तो लगभग-लगभग नेता टोयोटा की लैंड क्रूजर और फॉर्च्यूनर लेगेंडेर को ही अपनी पहली पसंद बनाते है। तो इसी को लेकर आइये जानते है की किस कारण से यही दोनों गाड़ियां क्यों आती है पसंद।

राजनेताओं के काफिले में सभी टोयोटा की कार
राजनेताओं के काफिले में सभी टोयोटा की कार

लैंड क्रूजर और फॉर्च्यूनर लेगेंडेर यह दोनों गाड़ियां अपनी खतरनाक लुक और बेहतरीन पावर के लिए पुरे विश्व प्रशिद्ध है।लैंड क्रूजर और फॉर्च्यूनर आज तक अपनी दमदार पावर को लेकर कारों की रेस में सबसे आगे खड़े रहे है। आपको बताते चले की जब 2029 के आखिरी महीने में फॉर्च्यूनर भारत में लॉन्च हुई थी तब यह कार आते ही सभी लोगों की पसंद बन चूँकि थी और आज भी यह कार लोगों की पसंद बानी हुई है।

Fortuner Legender Engine

फॉर्च्यूनर में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है इन सब के अलावा इस कार में 64 बीएचपी और 245 एनएम और 2.8 लीटर डीजल इंजन 201 बीएचपी और 420 एनएम/500 एनएम का टॉर्क भी मिलता है।

fortuner 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन
fortuner 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन

Also read: नई सुविधाओं और बेहतर प्रदर्शन के साथ 2024 में लॉन्च होने वाली है Force Motors Gurkha

Land Cruiser Engine

लैंड क्रूजर के इंजन पावर की बात करे तो लैंड क्रूजर में आपको 6 सिलेंडर और 3.3 लीटर डीजल इंजन के साथ एक दमदार 306 bhp तथा इस इंजन से लैंड क्रूजर में 700 एनएम टॉर्क पैदा होता है। लैंड क्रूजर के इंजन पावर के चलते ही भारत देश के लगभग-लगभग नेता और बड़े लोग इस कार के दीवाने हो चुके है।

Land Cruiser 3.3 लीटर डीजल इंजन
Land Cruiser 3.3 लीटर डीजल इंजन

Also read: खतरनाक लुक के साथ Citroen C3X आने वाली है मार्केट में धूम मचाने

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button