KTM Duke 390 की रफ्तार को देख सबके उड़ जायेंगे होश
KTM Duke 390:- आज में आप सभी कोई को KTM Duke 390 के बारे में बताने वाला हूँ। यह KTM Duke की बाइक कम बजट में आपको देखने को मिलने वाली है। यह बाइक स्पीड के मामले में अपनी जैसी सारी बाइक की सेगमेंट में कड़ी टक्कर देती है। तो चलिए देखें इसमें इस्तेमाइल किये गए धांसू फीचर्स और इंजन को।
KTM Duke 390 की कीमत
कंपनी ने KTM Duke 390 की कीमत मात्र Rs. 3.26 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है और इसके साथ ही यह बाइक के लुक को देख सब कोई हो जाएंगे इसके दीवाने।
KTM Duke 390 के फीचर्स
KTM Duke 390 में कंपनी ने LED हैडलेम्प और टेलेम्प, 17 इंच के एलो व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम, स्पीड मोड़, स्पीड कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, TCS, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड़, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड माउंटेन फ्रंट फोर्क, रियल मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पॉड हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसे और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
KTM Duke 390 का इंजन
KTM Duke 390 में कंपनी ने 398cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 42 बीएचपी की पावर और 47 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 41 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:-
Svartpilen 401 का घमंड तोड़ने मार्केट में लॉन्च हुई Harley Davidson X440
Bajaj Pulsar NS 400Z के धांसू इंजन प्रदर्शन को देख सब हो जाएँगे हैरान