Koderma News: सतगावां में अवैध तरीके से बालू ले जाने की कोशिस, बालू लोड तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
Koderma: गुरुवार को कोडरमा में स्थित सतगावां पुलिस ने नरायडीह के समलडीह बालू घाट सकरी नदी से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया. चालक पुलिस को देखकर सकरी नदी के किनारे गाड़ी लगाकर भाग गए। उक्त ट्रैक्टरों को पुलिस ने जप्त कर सतगावां थाना क्षेत्र में लाया। पकड़े गए ट्रैक्टर को लेकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने इस बात का खुलासा मीडिया के सामने किया है।
जब्त ट्रैक्टरों को समलडीह बालू घाट से गिरफ्तार किया गया, तो पोखरडीहा, दुमदुमा और मीरगंज के किनारे सकरी नदी से अवैध रूप से बालू उठा रहे कई ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भाग गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि भखरा, दुमदुम्मा होते हुए रात्रि को बालू कटैया होते हुए बिहार भेजा जाता है, जिसमें कुछ बदमाशों और सफेदपोश लोग भी शामिल हैं।
सतगावां थाना
प्रखंड के विभिन्न नदियों के बालू घाटों (टेहरो, कटहरा, मरचोई, समलडीह, माधोपुर, पोखरडीहा, मीरगंज, दुमदुम्मा, कैरी, खुट्टा, पूतोडीह, पचाने, करचैता, अंगार, झांझीडीह) से हर दिन 50 से अधिक बालू की गाड़ियां कटैया, मीरगंज से बिहार तक जाती हैं।
Also Read: शौचालय की वजह से महिलाओं के लिए मार्केट जाना हुआ मुश्किल