Chatra News: KKN स्टेडियम देवघर में दुमका को चतरा ने 146 रनों से पछाड़ा
Chatra: रविवार को चतरा और दुमका झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन सिनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट रणधीर वर्मा ट्रॉफी का दूसरा मैच KKN स्टेडियम देवघर में खेले गए। देवघर, दुमका, खूंटी और चतरा देवघर में रणधीर वर्मा ट्रॉफी खेलेंगे। रविवार को खेले गए मैच में चतरा ने 146 रनों से दुमका को हराया। चतरा के कप्तान राहुल कुमार ने इस दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चतरा की पूरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 4 गेंद में सभी विकेट खोकर 253 रन ही बना सकी।
चतरा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विनायक ने 75 गेंद पर 11 चौके व 2 छक्के की मदद से 84 रन बनाए, रॉनी कुमार ने 61 गेंद पर 6 चौके व 3 छक्के की मदद से 69 रन और मनजीत कुमार ने 34 गेंद पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाए। दुमका की गेंदबाजी में समीर कुमार ने पांच विकेट, विनय कुमार ने दो विकेट और शुभांशु और आयुष्मान ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका की पूरी टीम ने 24 ओवर 4 गेंद में सभी विकेट खोकर सिर्फ 107 रन बनाए।
दुमका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चैतन्य बीर ने 23 गेंद पर 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए, जबकि शुभांशू ने 24 गेंद पर 3 चौके की मदद से 19 रन बनाए। चतरा की गेंदबाजी करते हुए सोनू कुमार सिंह ने 10 ओवर में 31 रन देकर छह विकेट लिए। शक्ति सिंह ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि रॉनी और गीतेश ने एक-एक विकेट हासिल किए। शानदार गेंदबाजी करके इस मैच में छह विकेट लेने वाले सोनू कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। योगेश कुमार मैच में लो ऑफिसर थे।
मैच में धर्मेंद्र कुमार और ओ पी राय अंपायर थे। जबकि संदीप राय स्कोरर था। मैच में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के TRDO मिलन दत्त उपस्थित थे। देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, अनिल झा, नवीन शर्मा, नीरज सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह, अभय गुप्ता, हिमांशु कुमार सिंह, राकेश पांडे सहित अन्य लोग मैच के दौरान उपस्थित थे।
Also read: चंपाई सोरेन ने 457 करोड़ की लगत से बनि सिंचाई योजना पाइपलाइन का किया उद्घाटन