Khunti: 10 दिनों से रेलाडीह के जंगल में जमा हुआ हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

Sandeep Sameet
1 Min Read
10 दिनों से रेलाडीह के जंगल में जमा हुआ हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

Khunti: हाथी बुंडू के रेलाडीह पंचायत में एक जंगल में रहते हैं। 50 हाथियों का झुंड पिछले 10 दिनों से इस जंगल में जमे हुए है। हाथियों को खदेड़ने में ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी डर रहे हैं क्योंकि जंगल घना है। गुरुवार की शाम पांच बजे तक आसपास के लोगों ने पटाखे जलाकर गांव की ओर उतरने से रोका। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी हर बार उनकी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं।

Whatsapp Group Join
Instagram Join
10 दिनों से रेलाडीह के जंगल में जमा हुआ हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण
10 दिनों से रेलाडीह के जंगल में जमा हुआ हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

लेकिन हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग में कोई सक्षम दल नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के जमे रहने से आसपास के दर्जनों गांवों के लोग रातजगा करने को विवश हैं। रात आठ बजे से सड़क जाम है। यह मामला भी सांसदों और विधायकों को परेशान नहीं करता। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से हाथियों से बचाव करने की मांग की है।

- Advertisement -
Share This Article