Giridih

Giridih News: खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ हुआ चित्रकला का आयोजन

Giridih:- बगोदर, वकील शनिवार को नेहरू युवा केंद्र और सिदो कान्हू युवा खेल क्लब तिरला ने प्रखंड स्तरीय खेलकूद सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।

शनिवार को, नेहरू युवा केंद्र और सिदो कान्हू युवा खेल क्लब तिरला ने प्रखंड स्तरीय खेलकूद सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। तिरला मोड़ स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में हेसला मुखिया रामचंद्र यादव, तिरला मुखिया सरिता साव और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित थे। बारिश के पानी को खराब होने से बचाने का मुद्दा था।

बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में एक से एक चित्र बनाकर पानी को रोकने का तरीका बताया। जो शिक्षकों और उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। स्कूली बच्चों ने फुटबॉल, बॉलीबॉल, स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। स्कूली बच्चों ने जिस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।

Save Water Save Life

खेल क्लब तिरला ने प्रखंड स्तरीय खेलकूद सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया
खेल क्लब तिरला ने प्रखंड स्तरीय खेलकूद सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

वर्षा जल संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में आयशा परवीन, नाजिया परवीन और इरफात परवीन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। चम्मच रेस में सोफिया परवीन और स्लो साइकिल रेस में रोशनी कुमारी को पुरस्कार दिए गए हैं। इस दौरान सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब के अध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के खेलों से छात्रों को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है।

उन्हें भी आगे बढ़ने का उत्साह मिलता है। उनका कहना था कि सिदो कान्हू युवा खेल क्लब ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, हेसला मुखिया रामचंद्र यादव, तिरला मुखिया सरिता साव, हेसला पंचायत समिति सदस्य अमजद खान, प्रधानाध्यापक परवेज आलम और नेहरू युवा केंद्र के डूमचंद महतो मौके पर उपस्थित थे।

Also Read: CISF के जवान ने की अवैध कोयला की छापेमारी, कोयला चोरों ने किया हमला

Raja Vishwakarma

मेरा नाम राजा विश्वकर्मा है और मैं पिछले कुछ महीनो से इस वेबसाइट 'JoharUpdates' में लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से खबरों को निकलता हूँ और उन्हें इस वेबसाइट की मदद से प्रकाशित करता हूँ। मैंने इससे पहले कोई और जगहों पर काम किया हुवा है और मुझे लेख लिखने में 2 सालो का अनुभव है। अगर आपको मुझसे कुछ साझा करना हो या कोई काम हो तो आप मुझे "bulletraja123domcanch@gmail.com" के जरिये मुझसे संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button