कम कीमत में KIA कंपनी ने लॉन्च की KIA K5 स्पोर्ट्स कार, जाने कीमत
KIA K5:- आज में आपको इस रिपोर्ट में KIA K5 के बारे में बताने वाला हूँ। KIA K5 एक बहुत ही शानदार कार है जो की दिखने के साथ -साथ आपको रियल में भी एक स्पोर्ट्स कार वाली फिलिंग देता है। अगर आपको भी इस कार के बारे में जनना है तो आपको हमारे इस रिपोर्ट में इसके बारे में सब कुछ मिल जायेगा।
KIA K5 की कीमत
KIA K5 की कीमत कंपनी ने मात्र 17 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। KIA K5 की धांसू फीचर्स और दमदार इंजन की वजह से ये कार मार्केट में लॉन्च होते ही बहुत सी कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।
KIA K5 की धांसू फीचर्स
KIA K5 की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, की-लेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, हीटेड साइड मिरर, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे शानदार फीचर्स के साथ इसमें सुरक्षा फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है।
KIA K5 की दमदार इंजन
KIA K5 की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 1.6L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 180 bhp बीएचपी की पावर और 265 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ आता है और इसके साथ ही यह कार हमे 16.3 kmpl का माइलेज भी देता है।
KIA K5 की आकर्षक इंटीरियर
KIA K5 ये कार आकर्षक लुक को देख लोग इसके दीवाने हो जाते है। इसके आकर्षक डिजाइन के लिए कंपनी ने इसमें 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
KIA K5 का कलर ऑप्शन
KIA K5 की आकर्षक लुक के लिए कंपनी ने इसमें ग्रेविटी ग्रे, सफ़ायर ब्लू, एबोनी, ब्लैक, एवरलास्टिंग सिल्वर, पैशन रेड टिंट कोट और क्रिस्टल बेज, ग्लेशियल व्हाइट पर्ल और वुल्फ़ ग्रे जैसे शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-