Weather Updates: जाने महापर्व होली और सम्मत के दिन कैसा रहेगा आपके जिले में मौसम का हाल
Weather Updates: विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार होली और सम्मत के दिन आपके राज्य में निम्न दूप पड़ती रहेगी और मौसम गरमी के जैसाबना रहेगा। लेकिन किसी भी जिले में बारिश या अंधी -तूफ़ान की बात नहीं बाटी गई है। इस दिन आपके जिले में तापमान लगभग 20 से 32 डिग्री तक हो सकती है। बंगाल की कड़ी से जो तूफ़ान उठा था उसकी समाप्ति हो चुकी है जिससे मौसम बदलने का खतरा ख़त्म हो चूका है। विभाग की जानकारी के अनुसार अभी मार्च तक बारिश का मौसम नहीं आने वाला है।
राजधानी में मौसम का हाल
जहरखांड की राजधानी रांची में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। अभी राजधानदी का तापमान 19 डिग्री बतया जा रहा है। और विभाग के अनुसार यही तापमान पुरे मढ़ भर बरकर्रा रहेगा। लेकिन निचे नहीं होगा।
बारिश में सड़क का क्या होता है हाल
बारिश के कारण कई गांव जाए वाली वाली सड़के पिछलें की वजह से लोगो को कई परेशानी देती है जिससे कई लोग बारिश में अपना काम नहीं कर पाते है। कुछ दिन पहले हुई बारिश से फूलडुंगरी से झाटीझरना जाए वाली सड़क पर हर जगह जल जमाव होगया जिससे लोहो को आवा गमन में काफी दिखात आने लगी है।
Also read: जाने किस कारण से पुलिस कर्मियों पर किया गया पथराव