Hazaribagh

Hazaribagh News: जंगल में रहने वाले जीव जंतु हुए भीषण आग का शिकार

Hazaribagh:- पश्चिमी वन मंडल क्षेत्र के ग्राम हरहद जंगल में भीषण आग लग गई है। वन विभाग मौन है। जंगल के पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गये हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में आग कैसे लगी? इसका स्पष्ट उत्तर कोई नहीं दे सकता। जंगल की आग से पेड़-पौधों और जंगली जानवरों को भी नुकसान हुआ है। स्मरण रहे कि कटकमसांडी प्रखंड का आधा वन क्षेत्र वन क्षेत्र है. आधा क्षेत्र पश्चिमी वन मंडल क्षेत्र में है। वन क्षेत्र में आग लगने की खबर मिलते ही वनकर्मी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।

जंगल के पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गये हैं।
जंगल के पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गये हैं।

वहीं पश्चिमी वन प्रमंडल क्षेत्र में कार्यरत वनकर्मी ग्रामीणों को नहीं जानते और वन सुरक्षा समिति के सदस्यों से नहीं मिलते। नतीजा यह है कि वनकर्मियों की लापरवाही के कारण एक तरफ जंगल नष्ट हो रहे हैं तो दूसरी तरफ आग भी लग रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आग पूरे पहाड़ तक पहुंच गयी है। इसका असर जंगली जानवरों, पौधों और आम लोगों के जीवन पर पड़ता है। प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है।

Also Read:  निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार अग्रवाल करेंगे आज अपना चुनावी नामांकन दाखिल

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button