जंगल में मशरूम चुनने गए एक युवा को हाथी ने पटका

Sandeep Sameet
1 Min Read
जंगल में मशरूम चुनने गए एक युवा को हाथी ने पटका

Jamshedpur: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के सालबनी गांव में रहने वाले 27 वर्षीय महादेव सबर को बुधवार की सुबह तुतरीशोल जंगल में एक हाथी ने मार डाला। इससे उसे चोट लगी। महादेव सबर का बायां पैर क्षतिग्रस्त है। वह वन में मशरूम चुनने गया। ग्रामीणों ने उसे घायल होकर तुतरीशोल गांव में लाकर रखा है। सूचना मिलने पर पंचायत अध्यक्ष दासो हेम्ब्रम पहुंचे। उन्होंने वन विभाग और 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी है।

Whatsapp Group Join
Instagram Join
जंगल में मशरूम चुनने गए एक युवा को हाथी ने पटका
जंगल में मशरूम चुनने गए एक युवा को हाथी ने पटका

जानकारी के अनुसार, महादेव सबर ने जंगल में मशरूम चुना था। इसी बीच एक हाथी आ गया। महादेव इस हाथी को देखते ही भागने लगे। एक और हाथी ने उसे पीट दिया। हाथी ने उसके बाएं पैर को अपने पैर से कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया। किसी तरह उसका जीवन बच गया। सूचना दी गई, लेकिन 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची। बाद में बोलना मुखिया की कोशिश से घायल युवा को टेंपो से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में हाथियों का एक झुंड आया है।

- Advertisement -
Share This Article