Koderma News: “बड़ी खबर” JPSC परीक्षा की वजह से DPL का फाइनल मुकाबला रोका गया
Koderma: कोडरमा में स्थित डोमचांच प्रखंड में आज सबसे बड़ा प्रीमियर लीग DPL( डोमचांच प्रीमियर लीग ) का फाइनल मुकाबला होना था और आज दोपहर में चालू भी हो चूका था लेकिन जैसा की आप सब जानते है आज JPSC ( झारखण्ड पुलिस ) की परीक्षा पुरे झारखण्ड में हो रही है। DPL का फाइनल मुकाबला जहाँ होना था वो ठीक CM+2 हाई स्कूल के बगल वाला फील्ड था।
DPL का फाइनल मुकाबला रोका गया
Also Read: लोन दिलाने के नाम पर मासूम महिलाओ से की गयी ठगी
यह टूर्नामेंट डोमचांच का सबसे बड़ा लीग है जिसके कारन यह पुरे धूमधाम और जोरो सोरो से हो रहा था। जिसके वजह से बगल के CM+2 हाई स्कूल में हो रहे JPSC ( झारखण्ड पुलिस ) की परीक्षा में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। इसी बिच डोमचांच प्रखंड के BDO वहां पहुंचे और क्रिकेट मैच में हो रहे शोर-शराबे को बंद करने का आदेश दिया। जिसकी वजह से कुछ समय तक मैच को आस्थगित रखा गया।
- Hero Xtreme 125 स्टाइल और परफॉरमेंस का एक परफेक्ट मिश्रण
- अपग्रेडेड फीचर्स के साथ TVS NTORQ 125 ने की वापसी
- Bajaj Pulsar NS400 की प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स बाइक पर डाले एक नजर
- पुराने वाले अंदाज के साथ वापसी की Yamaha RX 100 ने
- Kawasaki Ninja 500 को कंपनी इस महीने कर सकती है लॉन्च