Godda News: पुलिस जवान का मानवीय चेहरा आया सामने, खबर पढ़ हो जायेंगे दंग
Godda: गोड्डा जिले के पुलिस जवान मानवीय चेहरा सामने आया हैं जिसमे एक बहादुर पुलिस जवान आग लगी घर से अपनी जान की प्रवाह किए बिना एक नाबालिग बच्ची को जान बचाते हुए दिख रहा हैं। यह मामला बलवाड़ा ठाना क्षेत्र का हैं पुलिस अधिकारी ने घर के भीतर आग में फेस नाबालिक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और गांव के एक अस्पताल में जा भर्ती करवा दिया जहां उस बच्चे का बेहतर इलाज किया जा रहा हैं।
जिसके बाद उस बहादुर पुलिस अधिकारी की पूरे गांव में वाहवाही हो रही हैं। थाना प्रभारी राहुल चौबे ने बताए की इस समय उनका सबसे पहला मकसद घर में फसे बच्ची को बचाना था।पुलिस अधिकारी ने कहा की जब मैं घर में जा रहा था तब मुझे भी डर लग रह था क्योंकि घर में आग लगा हुआ था और घर के रसोई घर में गैस सिलेंडर भी था लेकिन उस नाबालिक बच्ची को बचाना जरूरी था इसी करण से मैंने आपनी जान जोखिम में डाल घर में घुस उस बच्ची को बचाया।
Also read: वाहन अनियंत्रित होकर जा टकराई डिवाइडर से, चालक और खलासी हुए घायल
Also read: नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह पुल के समीप एक टेलर ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर