Jawa 42 के आतें ही पुरे मार्केट में मच गया तहलका, जाने इसकी खासियत
Jawa 42:- पुरे दुनियाँ भर में 2 वीलर मार्केट में तहलका मचाने आ गई है Jawa 42 Bobber की ये बाइक। इस बाइक के खतरनाक लुक और धांसू फीचर्स को देख सब कोई इस बाइक के दीवाने बन जा रहे है। तो चलिए देखें की कंपनी ने इसमें कौन-कौन से फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Jawa 42 की कीमत
Jawa 42 की कीमत कंपनी ने मात्र Rs.2,68,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है और इसके साथ ही इतनी कम कीमत होने के बावजूत ये बाइक आप सभी कोई को बहुत से फीचर्स भी देती है।
Jawa 42 के फीचर्स
Jawa 42 में कंपनी ने स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, दो-चरण समायोज्य सीट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, फुल एलईडी लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक, राउंड हेडलाइट, 18 इंच के अलॉय और स्पोक व्हील, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, डुअल चैनल ABS, असिस्ट और स्लिप क्लच जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Jawa 42 का दमदार इंजन
Jawa 42 में आप सभी कोई को 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की इस बाइक को 29.51 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 40 kmpl का धांसू माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
अपने सेगमेंट की सभी बाइक्स को टक्कर देने आई Hero Mavrick 440
Hunter 350 को उसकी औकात दिखाने आई TVS Ronin, जाने इसकी कीमत
Hero Splendor की बेंड बजाने मार्केट में आई Yamaha RX100
कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ मार्केट में आई TVS Raider 125