Lohardaga News: जतिन पांडे का अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में हुआ सेलेक्शन, DC ने दी बधाई
Lohardaga: जतिन पांडे, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के श्रीराम मंदिर फुलवारी निवासी, अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में चुने गए। जतिन पांडे ने स्कूल से ही क्रिकेट को पूरी तरह से था अपनाया।
जतिन पांडे, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के श्रीराम मंदिर फुलवारी निवासी, अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में चुने गए। जतिन पांडे ने स्कूल से ही क्रिकेट को पूरी तरह से अपनाया है।
Also read : Dhanbad News: राम जी के चरणों में सरस्वती जी तोड़ेगी 6 दिसंबर 1992 में रखा गया मौन व्रत
विद्यालय के टीम में पहले से ही बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे जतिन पांडे ने आज अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में अपनी जगह बनाई है। लोहरदगा डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जतिन पांडे को अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में चयन होने पर जतिन को दी शुभकामनाएं ।
जतिन के पिता ने बताया कि जतिन पिछले दो सालों से झारखंड अंडर 23 टीम में खेल रहा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उसका आज अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी मैं खेलने का सपना पूरा हो पाया ।
खेलने वाले लोगों का कहना है कि लोहरदगा जिले में प्रतिभा है। लोहरदगा का नाम क्रिकेटर जतिन पांडे और रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार से लगातार जुड़ा हुआ है।
जतिन पांडे के पिता ने कहा कि वह स्कूल से ही क्रिकेट को पूरी तरह से समर्पित है। इसका क्रिकेट मैच देखने और खेलने का शौक है। जतिन के परिवार वालो ने इसे पढ़ाई-लिखाई पर दबाव डालने के बजाय क्रिकेट में ही आगे बढ़ने की पूरी अनुमति दी ।
जतिन पांडे लगातार कुशल प्रशिक्षण और मेहनत से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे है । उम्मीद है कि जतिन पांडे को जल्द ही झारखंड रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ इंडिया टीम में खेलने का मिलेगा मौका ।
DC ने कहा कि लोहरदगा में खेल की बहुत सी संभावनाएं हैं और लोहरदगा के वासियो को खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर गर्व है । यहां की युवा युवतियों में खेल पर समर्पित है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जिला प्रशासन की और से जो भी सहायता चाहिए वो दी जाएगी।