Khunti

Khunti News: जाने PM मोदी ने कौन-कौन सी नई सौगात चतरा को दी

Khunti: PM नरेंद्र मोदी ने धनबाद में अपने दौरे पर चतरा जिला को 2 महत्वपूर्ण सौगात दी हैं। PM ने टोरी-शिवपुर रेल लाइन की तीसरी लाइन और NTPC नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना का ऑनलाइन उद्घाटन किया। NTPC परियोजना के उड़ान स्टेडियम और टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के शिवपुर रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। नॉर्थ करणपुरा NTPV (1980 मेगावाट) करीब 7526 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

PM श्री नरेंद्र मोदी
PM श्री नरेंद्र मोदी

यूनिट से पहले उत्पादित बिजली झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दी जाती है। वहीं, टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन का तिहरीकरण 894 करोड़ रुपए की लागत से पूरा हुआ है। इसमें बीराटोली, कुसमाही, बालूमाथ, बुकरू, मनातू और फुलबसिया स्टेशन शामिल हैं। इस लाइन का तिहरीकरण कोल डिस्पैच को दोगुना करेगा। 2021 में इस लाइन का दोहरीकरण किया गया, आम्रपाली GM अमरेश कुमार सिंह ने बताया। इस लाइन का तिहरीकरण अब हर साल 100 MM  टन से अधिक कोयले का डिस्पैच करेगा।

Also read: अफीम की खेती से नाबालिक बच्चों की जा रही है जान ‘जाने क्या है पूरी खबर’

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button