Khunti News: जल्द मिलेगी पारा मेडिकल की शिक्षा खूंटी में ‘जाने पूरी खबर’
Khunti: जल्द ही जिले में पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। पारा मेडिकल की पढ़ाई पहली बार बहुजातीय खूंटी जिले में होगी। जिसमें जनजातीय विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 30. सदर अस्पताल की पुरानी इमारत में पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी।
खूंटी जिले का सदर अस्पताल पारा की पढ़ाई के लिए चुना गया है। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में पारा मेडिकल की पढ़ाई दी जाएगी। IGNOU में पारा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के पास एक सुनहरा अवसर है। पारा मेडिकल के विद्यार्थी खूंटी सदर अस्पताल में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। Sardar Hospital में पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए 30 सीटें हैं। खूंटी जिले के आसपास के जिलों से भी विद्यार्थी पारा मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे।
खूंटी पारा मेडिकल की शिक्षा मिलने पर सिविल सर्जन ने जताई खुशी
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने कहा कि खूंटी के सदर अस्पताल को इग्नू की पारा की मेडिकल पढ़ाई के लिए चुना जाना गौरव की बात है। अबतक, 7 से 8 पारा मेडिकल स्कूल के विद्यार्थी खूंटी पहुंच चुके हैं। सदर अस्पताल में छह महीने की पढ़ाई होती है। रांची, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम से भी विद्यार्थी आ सकते हैं, सिवाय खूंटी जिले से। खूंटी में पारा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी आवासीय सुविधाएं दी जाएंगी। विद्यार्थी सदर अस्पताल में पारा मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रैक्टिकल भी सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में कर सकेंगे।
Also read: जमीन को लेकर बढे मामले में टांगी से हुआ हमला 3 लोगो की मौत 1 गंभीर रूप से घायल