Jamshedpur
Jamshedpur News: जैम स्ट्रीट आयोजन में अनेक लोगो ने की जमकर मस्ती
Jamshedpur: शनिवार को टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जैम स्ट्रीट का आयोजन किया गया, जो जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित टिनप्लेट काली मंदिर से नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल तक चला। जिसमें लोग बहुत खुश थे। हजारों लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। सभी उत्साह और उत्साह से भरे हुए थे। लोगों ने इस दौरान कई रोमांचक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
जैम स्ट्रीट में मस्ती करते लोग
इस अवसर पर ज़ुम्बा और बास्केटबॉल खेले गए। इस कार्यक्रम में गोल्फ पुटिंग, घुड़सवारी, शतरंज, स्केटिंग, सेल्फी कॉर्नर, कॉस्मिक, योग और कराओके भी हुए। व्यंजन भी लोगों को अच्छा लगा। खेल में विजेता घोषित होने वाले विजेता को गिफ्ट के तौर पर सेल विला से आकर्षक हेडफोन और इयरफोन दिए गए। यह स्टॉल लगातार सड़क का आकर्षण बना रहा।
Also Read: सरेआम किया गया रेलवे फाटक पर चाकू से वार