West Singhbum News: जाने चंपई सोरेन ने इस बार किस प्रकार से BJP पर किया सियासी हमला
West Singhbum: 2024 के चुनाव से पहले झारखंड के CM ने चाईबासा आकर लोगो के हित में आकर 230 करोड़ के योजनाओ का उद्घाटन किया जिसमे से 107 करोड़ की कुल 27 प्रकार की योजनाओ का भी उद्घाटन किया गया और अपने भासन में चंपई सोरेन बीजेपी पर निशाना साधते हुआ कहा की विपक्षी का का सिर्फ काम कहना है कुछ करना नहीं।
झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा की बीजेपी को अगर झारखंड के जिताओ गए तो वह आदिवासी संस्कृति को तहस नहस कर के रख देंगे। चंपई सोरेन ने बोले की परंपरा झारखंड और हमारी पहचान है।
जिसे बीजेपी वाले खत्म करने में लगे हुए है। अगर परंपरा ख़त्म हो जायेगा तो आदिवासी खा जायेगे ुकि पहचान का क्या होगा उनकी जगलो का क्या होगा। इसलिए मैं ये झारखण्ड के निवासियों कहना छठा हुआ की आप बीजेपी को न अपनाये।
चंपई सोरेन ने बोलै की जैसे 2019 के चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी उसी प्रकार इस बार बार भी उनको हार का रास्ता दिखाना है। और यह कहते हुए CM ने चाईबासा के लोगो को 173 करोड़ की संपत्ति को बाटे का एलान किया। और सिंघभूम में CM ने एक विश्वविद्यालय को अंतर्गत डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी।